बंगाल में हुई भारी बारिश
कोलकाता, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई है और यहां मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। अलीपुर में स्थित मौसम कार्यालय ने रात्रि में (सुबह 2.30 बजे तक) 54 मिलीलीटर बारिश दर्ज की।
अधिकारी ने कहा, कोलकाता में मध्यम बारिश हुई लेकिन वह भारी के करीब थी। मालदा और दिनाजपुर (उत्तर और दक्षिण) जैसे जिलों में भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग के एक बुलेटिन ने कहा, अगले 24 घंटों में उत्तर-उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तट पर 45-55 से लेकर 65 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चल सकती हैं और बाद के 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के तट पर 30-40 से लेकर 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
पश्चिम बंगाल तट के मछुआरों को अगले 48 घंटों में समुद्र से दूर रहने का निर्देश दिया गया है।