खेल

जर्मन फुटबाल संघ उपाध्यक्ष ने कहा, अंडर-17 टीमों को संभालना आसान

कोलकाता, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| जर्मन फुटबाल संघ (डीएफबी) के उपाध्यक्ष हंस-डाएटर ड्रेविट्ज का कहना है कि बड़े टूर्नामेंट के दौरान अंडर-20 टीमों की तुलना में अंडर-17 टीमों को संभालना आसान होता है। ड्रेविएट्ज के अनुसार, खिलाड़ियों द्वारा क्लब के साथ प्रतिबद्धताओं और खिलाड़ियों के पेशेवर होने के कारण अंडर-20 टीमों को संभालना ज्यादा मुश्किल होता है।

जर्मनी की अंडर-17 टीम का सामना फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में रविवार को ब्राजील से होगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या विश्व कप टूर्नामेंट में अंडर-20 टीम की तुलना में अंडर-17 टीम को तैयार करना अधिक आसान रहता है, ड्रेविट्ज ने कहा, हां, बिलकुल। मैं दक्षिण कोरिया में अंडर-20 टीम के साथ था और हमें अपने खिलाड़ियों को एक टीम की तरह एक साथ रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

ड्रेविट्ज ने कहा कि अंडर-16 और अंडर-17 टीमों को संभालने में इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। अंडर-19 टीम के साथ ज्यादा परेशानियां होती हैं क्योंकि खिलाड़ी पेशेवर हो चुके होते हैं और यह एक समस्या है।

इस साल मई में हुए फीफा अंडर-20 टूर्नामेंट में जर्मनी को जाम्बिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close