टेनिस के बाकी बचे सत्र से बाहर हुए किर्गियोस
कैनबरा, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के शीर्ष स्तरीय टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस चोटिल होने के कारण टेनिस के इस सीजन में बाकी बचे टूर्नामेंटों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। किर्गियोस हिप इंजरी के कारण बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज किर्गियोस को इस साल कंधे, घुटने और हिप में चोट लगी थी। इस कारण वह किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
आस्ट्रेलिया के 22 वर्षीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को अपने इस सीजन के अंत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह अगले साल आस्ट्रेलिया ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से फिट होना चाहते हैं।
किर्गियोस ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, दुर्भाग्य से हिप इंजरी के दर्द के फिर से उबरने के कारण मैं इस सीजन का समापन कर रहा हूं। मैं आराम करना चाहता हूं, ताकि अगले साल आस्ट्रेलिया ओपन के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकूं।