पाकिस्तान हमले में 20 मजदूर घायल
इस्लामाबाद, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार को एक रेस्तरां पर हुए एक हथगोले के हमले में 20 मजदूर घायल हुए हैं। 92समाचार के मुताबिक, सभी मजदूर ग्वादर के रेस्तरां में बैठकर खाना खा रहे थे कि तभी अज्ञात आतंकियों ने हथगोले से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
हमले में घायल हुए मजदूर पड़ोसी सिंध और पूर्वी पंजाब प्रांत के रहने वाले हैं और शहर में किसी परियोजना के तहत काम कर रहे थे। खबरों के मुताबिक घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले में घायल लोगों में कम से कम 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अभी तक किसी समूह और व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बीते कुछ वक्त में कुछ राष्ट्रवादी समूहों ने बलूचिस्तान में काम कर रहे सिंधी और पंजाबी मजदूरों को बलूच लोगों का रोजगार छीनने के कारण अपना निशाना बनाया है और उनपर हमले किए हैं।
पुलिस ने जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है।