लखनऊ के आकाश में पेंच लड़ाते पतंगों में दिख रहे मोदी और योगी
लखनऊ। दीपावली के दूसरे दिन मनाए जाने वाले जमघट में इस बार भगवा रंग की धूम दिख रही है। जमघट के दिन पतंगबाजी की परंपरा वैसे तो पुरानी है, लेकिन इस बार राजधानी के पतंग बाजारों में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की तस्वीर वाली पतंगों की मांग बेहद ज्यादा है।
गुरुवार को राजधानी के आसमान में कमल के फूल, पीएम मोदी, सीएम योगी की तस्वीर वाली पतंगें धूम मचा रही हैं। कुछ पतंगों पर काफी रोमांचक स्लोगन भी लिखे गए हैं। मसलन ‘पीएम मोदी के युग में सीएम योगी का राज’।
चौक स्थित अकबरी गेट के पास पतंग की दुकान में इन राजनेताओं की फोटो वाली पतंगों की बिक्री जोरों पर है।
दुकानदार के मुताबिक दुकान खुलते ही राजनेताओं की फोटो वाली तस्वीरें बिक गईं। एक पतंग की कीमत 5 रुपए से शुरू हो रही है। बता दें कि इस बार पतंग–रील आदि की बिक्री जोरों पर हैं।
विक्रेताओं के मुताबिक पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर वाली पतंगों को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक घंटे के अंदर ही उन्होंने 50 से ज्यादा पतंगें बेच दी।
उनका कहना था कि पतंगों पर बनी तस्वीर लोगों को सीधे जोड़ रही है। इसकी वजह से इनकी डिमांड ज्यादा है। पतंगों की बिक्री ज्यादा होने से साफ है कि राजधानी के आसमान में योगी और मोदी की पतंगें पेंच लड़ते नजर आएंगी।