कैटालोनिया की स्वायत्तता निलंबित करेगा स्पेन
मैड्रिड, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| कैटालोनिया के नेता द्वारा स्वतंत्रता घोषित करने की चेतावनी के बाद स्पेन शनिवार से कैटालोनिया की स्वायत्तता को निलंबित करना शुरू करेगा। सरकार ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
बीबीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री मैरिआनो राजॉय के कार्यालय ने कहा कि मंत्रिपरिषद स्पेन के 1978 के संविधान के अनुच्छेद 155 को सक्रिय करने के लिए बैठक करेगी, जो कैटालोनिया के स्वशासीय संस्थानों की स्वायत्तता को खत्म कर क्षेत्र पर स्पेन को शासन चलाने की अनुमति प्रदान करता है।
स्पेन का फैसला तब आया जब कैटालान नेता कार्ल्स प्यूग्डेमोंट ने गुरुवार को मैड्रिड से आधिकारिक आवश्यकता के तहत अपनी आजादी की मांग को रद्द नहीं करने का फैसला किया और इसके बजाय इस विषय पर क्षेत्र की संसद में वोट कराने की धमकी दी।
प्यूग्डेमोंट ने अपने इस फैसले की घोषणा राजॉय को लिखे एक पत्र में की है।