चिली के कोच की दौड़ में रुएडा शामिल नहीं
रियो डी जनेरियो, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| रिनाल्डो रुएडा ने स्वयं को चिली के कोच पद की दौड़ से अलग कर लिया है। रुएडा ने कहा कि वह ब्रजीलियाई क्लब फ्लामेंगो के साथ अपने करार के लिए प्रतिबद्ध हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले सप्ताह जुआन एंटोनियो पिज्जी ने चिली के अगले साल रूस में आयोजित होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में क्वालीफाई न करने के बाद कोच पद से इस्तीफा दे दिया।
रुएडा ने संवाददाताओं से कहा, मेरा फ्लामेंगो के साथ करार है और मैं उसके लिए प्रतिबद्ध हूं।
कोलंबिया के खिलाड़ी पिज्जी ने कहा, इस पद के बारे में सोचना गर्व की बात है, लेकिन इस समय कई राष्ट्रीय टीमें नए कोच की नियुक्ति के बारे में सोच रही हैं। मैं इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं इस क्लब के कोच पद से नहीं हटना चाहता हूं।
रुएडा फ्लामेंगो क्लब के साथ 2018 के अंत तक बने रहेंगे। उन्होंने इस साल अगस्त में जी रिकाडरे की जगह कोच पद का कार्यभार संभाला था।