Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

‘मंकी गर्ल’ बनती जा रही यह लड़की, जानें क्‍यों

नई दिल्ली। ये लड़की जहां भी जाती है, लोग इसे घूर-घूरकर देखते हैं। ऐसे घूरते हैं लोग जैसे इनके बीच कोई आठवां अजूबा आ गया हो।

इस लड़की को भी लोग अजीब नजरों से देखते हैं। लोगों के ऐसे व्यवहार की वजह इतनी सी है कि इस बच्ची का पूरा चेहरा बालों से ढंका है। इस वजह से लोग इसे असली नाम की जगह “मंकी फेस” जैसे नामों से पुकारते हैं।

बता दें कि इस बच्ची का असली नाम सुपात्रा सासुफान है। वैसे तो और बच्चों की तरह ये बच्ची अपने सारे काम खुद करती है, लेकिन अजीब तरह की बीमारी की वजह से इस लड़की का चेहरा साधारण लोगों की तुलना में बिल्कुल अलग है। इस बीमारी को “अमब्रास सिंड्रोम” कहते हैं।

इस रोग में पूरे चेहरे पर बाल आ जाते हैं। सुपात्रा के ये बाल चेहरे के अलावा हाथ, कान, पीठ और पैरों पर भी हैं।

सुपात्रा के माता–पिता ने बालों से छुटकारा पाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट का भी सहारा लिया है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

सबसे ज्यादा हैरत की बात यह है कि इस बीमारी के अब तक 50 मामले सामने आ चुके हैं। अक्सर स्कूल में इन बालों के कारण उसके दोस्त और सीनियर छात्र काफी छेड़ते है।

हालांकि इस अजीब तरह की बीमारी की वजह से इस बच्ची का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आ गया है।

लड़की, अमब्रास सिंड्रोम, लेजर ट्रीटमेंट, इंक्यूबेटर

सुपात्रा के पिता समरूइंग ने कहा कि इसकी बीमारी का पता इसके पैदा होने के बाद ही चला। उससे पहले हमें इसके बारे में कुछ नहीं पता था। वह जब पैदा हुई थी, तब उसकी सेहत अच्छी नहीं थी।

उसकी नाक के दोनों छेद सिर्फ एक मिलीमीटर चौड़े थे। इस वजह से उसे तीन माह तक इंक्यूबेटर में रखा गया था। कुल मिलाकर वह 10 माह तक अस्पताल में रही थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close