Main Slideउत्तराखंड

छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा-मेरी किस्मत में इतना ही जीना था

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में एक छात्रा ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। पुलिस के अनुसार पूरा मामला आत्मदाह का बताया जा रहा है। हालांकि इस छात्रा ने अपने सुसाइड नोट ने आत्महत्या की असली वजह का कुछ खुलासा नहीं किया है।

सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लग गया है और जांच करने की बात कह रही है। सुसाइड के अनुसार मैं अपने कारण मर रही हूं , केवल अपने कारण, सॉरी मम्मी एंड पापा। मेरी किस्मत में इतना ही जीना लिखा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और सुसाइट नोट को अपने कब्जे में कर लिया है।

मोहकमपुर चौकी प्रभारी के सचिन पुंडीर ने कहा कि गणोशपुर निवासी अंजलि नेगी पुत्री चंद सिंह नेगी (17) केवि आईआईपी में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस के अनुसार परिजनों ने सोमवार सुबह पढऩे के लिए अंजलि को उठाया था। अंजली फिर उठकर पढऩे के लिए कमरे में चली गई।

इसके बाद जब परिजन कमरे में दाखिल हुए तो अंजलि पंखे के कुंडे से फंदे पर लटकी मिली। अंजलि को नीचे उतरा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस सुसाइड नोट कमरे से मिला। एसआई पुंडीर का ने बताया कि अंजलि के पिता चंद सिंह नगी आईटीबीपी में नौकर करते हैं। पुलिस के अनुसार छात्र के मोबाइल की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह पता चल सके।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close