Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
कंधार के सैनिक अड्डे पर तालिबान का आत्मघाती हमला, 43 सैनिक मरे और 9 घायल
कंधार। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में सैनिक अड्डे पर आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में कम से कम 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर आ रही है। हमले में 9 सैनिक भी घायल हुए हैं।
स्थानीय सांसद खालिद पश्तून ने बताया कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। वहीं, अफगान सुरक्षा के एक अधिकारी ने मामले में ज्यादा जानकारी देने से ये कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें किसी को कुछ बताने की अनुमति नहीं है।
हालांकि स्थानीय मीडिया के अनुसार हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तालिबान ने ली है। टोलो न्यूज के अनुसार आतंकी बुधवार यानी 18 अक्टूबर की रात विस्फोटक से भरी हमवी लेकर सैनिक अड्डे में घुस गए थे।
इसमें पहले हमलावर ने हमवी को धमाके से उड़ा लिया, जबकि दूसरे ने सैनिकों पर गोलियों की ताबड़तोड़ बौछार कर दी।