ईस्ट बंगाल के साथ आई-लीग जीतना लक्ष्य : कत्सूमी
कोलकाता, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| ईस्ट बंगाल के नए जापानी खिलाड़ी युसा कत्सूमी ने माना कि वह ईस्ट बंगाल के ट्रॉफी के सूखे को खत्म करके अपनी नई टीम के साथ आई-लीग का खिताब जीतना चाहते हैं जबकि वह अपने पूर्व क्लब मोहन बागान के खिलाफ जीत को उतनी तवज्जो नहीं देते। कत्सूमी बागान के कप्तान थे और टीम के साथ आई-लीग और फेडरेशन कप का खिताब जीत चुके है।
कत्सूमी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं मोहन बागान को कभी नहीं भूल सकता। मैंने वहां बहुत अच्छा समय बिताया और मेरे जेहन में वहां की बहुत अच्छी यादें हैं।
कत्सूमी ने कहा, मेरा लक्ष्य अच्छा खेलना है। डर्बी जीतना मेरा एकमात्र लक्ष्य नहीं है। मैं आई-लीग जीतना चाहता हूं। ईस्ट बंगाल ने लंबे समय से लीग नहीं जीती है और मैं इस सूख को खत्म करना चाहता हूं। खालिद एक अच्छे कोच है और मैं उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं।
कत्सूमी ने आगे कहा, उन्होंने मुझे कुछ सलाह भी दी है। मेरा पहला लक्ष्य सत्र का पहला मैच जीतना है और उसके बाद एक समय में एक मैच।
आई-लीग नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो रहा है।