‘सिलो मेंटैलिटी’ सरकारी कार्यप्रणाली के लिए बाधा : मोदी
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौकरशाहों से ‘सिलो मेंटैलिटी’ (किसी संस्था में ज्ञान या सूचना साझा न करने और नए विचारों को नहीं अपनाने की प्रवृत्ति) से बाहर निकलने के लिए कहा है और कहा कि यह केंद्र सरकार की कार्य पद्धति में बड़ी बाधा है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक अधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति के अनुसार, 380 निदेशकों और कई विभागों व मंत्रालयों में काम कर रहे उप सचिवों को संबोधित करते हुए मोदी ने इन सबसे 2022 तक न्यू इंडिया के सपने को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करने के लिए कहा।
मोदी ने कहा कि यह जरूरी है कि सरकार के अच्छी कार्यपद्धति से काम करने के लिए ‘सिलो मेंटैलिटी’ से बाहर निकला जाए।
उन्होंने कहा कि इस तरीके से काम करने वाले लोग केंद्र सरकार के लिए मार्गरोधी हैं। उन्होंने अधिकारियों से विचार आदान-प्रदान न करने वाली प्रवृत्ति से बाहर निकलने के लिए नए तरीके अपनाने का आग्रह किया जिसके फलस्वरूप सरकार की कई प्रक्रियाओं में तेजी आएगी।
इस बैठक में भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, कृषि यातायात, राष्ट्रीय एकता, जल संसाधन, स्वच्छ भारत, पर्यटन और सरकारी ई-बाजार पर चर्चा हुई।
विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से अच्छे परिणाम पाने के लिए टीम बनाने के लिए भी कहा।