विश्व कप से पहले दोस्ताना मैच खेलेंगे ब्राजील, रूस
रियो डी जनेरियो, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| फीफा विश्व कप टूर्नामेंट-2018 की शुरुआत से पहले ब्राजील और मेजबान देश रूस के बीच एक दोस्ताना मैच खेला जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील फुटबाल परिसंघ ने अपने एक बयान में कहा कि दोनों टीमों के बीच यह दोस्ताना मैच 23 मार्च को मॉस्को में खेला जाएगा।
ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के समन्वयक इडु गास्पर ने कहा, मुझे लगता है कि रूस में होने वाले टूर्नामेंट के लिए प्रमुख टीम के चुनाव से पहले यह मैच काफी अच्छा है।
ब्राजील का सामना इस दोस्ताना मैच के चार दिन बात बर्लिन में 2014 विश्व कप विजेता टीम जर्मनी से होगा।
ब्राजील ने दक्षिण अमेरिकी जोन में ग्रुप स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल करने के साथ ही विश्व कप टूर्नामेंट-2018 में प्रवेश हासिल कर लिया था।
अगले साल रूस के 11 शहरों में 14 जून से 14 जुलाई तक विश्व कप टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे।