बेटी के सेना में जाने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : प्रकाश पंत
देहरादून। हमारे देश में बहुत कम राजनेता ऐसे हैं, जिनके बच्चे सेना में जाकर देश की सेवा कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के राज्य वित्त मंत्री प्रकाश पंत की बेटी नमिता पंत ने बीते माह ही जज एडवोकेट जनरल के रूप में सेना का हिस्सा बनी हैं। बेटी के देश सेवा पर पिता प्रकाश पंत का कहना है कि उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी सेना का हिस्सा है।
उनका कहना है कि हमेशा से ही लोग यह कहते रहे हैं कि राजनेता क्यों अपने परिवारों को सेना में नहीं भेजते। जबकि विधानसभा सांसद और दूसरे मंचों से लोगों को सेना में जाने की अपील करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके मन में हमेशा से ये प्रश्न था कि आखिर क्यों राजनेता का बच्चा देश की सेवा नहीं कर सकता। लिहाजा इसीलिए उन्होंने अपनी बेटी को सेना में जाने के लिए कहा और बेटी भी देश की सेवा करना चाहती थी इसलिए उसने शुरु से ही सेना में जाने का मन बना लिया था।
वहीं प्रकाश पंत का कहना है कि उन्होंने इस बात को गलत साबित कर दिया है कि राजनेताओं के बच्चे सेना में नहीं जाते। आज मुझे गर्व है कि मेरी बेटी सेना का एक हिस्सा है और मुझे तब बहुत ज्यादा गर्व होगा जब बेटी के कारण मुझे जाना जाएगा। उनका कहना है कि अच्छा लगता है जब वो बेटी को सेना की वर्दी में देखते है।