राष्ट्रीय

उप्र : नरैनी में ब्राह्मण बिरादरी भाजपा से नाराज

बांदा, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की नरैनी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक से ब्राह्मण समुदाय नाराज है। इस समुदाय ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को समर्थन न देने का फैसला किया है।

ब्राह्मण एकता संगठन के प्रदेश महासचिव अरविंद तिवारी ने मंगलवार को कहा कि नरैनी में ब्राह्मण समाज की दो नाबालिग छात्राओं के साथ विधायक के प्रतिनिधि व बेटे द्वारा छेड़छाड़ और घर में घुसकर मारपीट के मामले में भाजपा की रहस्यमयी चुप्पी से ब्राह्मण समाज बेहद नाराज है। यह समाज नरैनी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में ओम मणि वर्मा का खुलकर समर्थन करेगा, ताकि भाजपा को सबक सिखाया जा सके।

नरैनी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और नगर पंचायत अध्यक्ष पद भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है। नगर पंचायत चुनाव के लिए इस पद पर भाजपा विधायक राजकरन कबीर अपने प्रतिनिधि नंदकिशोर ब्रह्मचारी को चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं, लेकिन पिछले माह ब्रह्मचारी के खिलाफ ब्राह्मण समाज की दो नाबालिग बेटियों के साथ छेड़छाड़ और घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज हुआ था।

ब्राह्मण समाज के लोग भाजपा के आला पदाधिकारियों से कई बार विधायक और उनके प्रतिनिधि को पार्टी से निकाले जाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन र्शीष नेतृत्व चुप्पी साधे हुए है।

विधायक पहले ही कह चुके हैं कि ‘उन्हें भले ही पार्टी से निकाल दिया जाए, लेकिन वह अपने प्रतिनिधि का साथ नहीं छोड़ेंगे।’

ब्राह्मण एकता संगठन के प्रदेश महासचिव ने कहा कि ब्राह्मण बच्चियों के साथ हुई ज्यादती का बदला नगर पंचायत चुनाव में भाजपा को हराकर लिया जाएगा। अगर सांसद ने भी साथ न दिया तो लोकसभा चुनाव में उन्हें भी इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

इतना तो तय है कि अगर भाजपा नेतृत्व समय रहते नहीं जागा, तो नगर पंचायत ही नहीं, लोकसभा चुनाव में भी मात खानी पड़ सकती है। नरैनी विधानसभा क्षेत्र ब्राह्मण बहुल है। इस सीट के अंतर्गत नरैनी, अतर्रा व ओरन नगर पंचायतें आती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close