मप्र : अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक की भर्ती में 25 फीसदी स्थान
भोपाल, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)।मध्य प्रदेश की सरकार ने अतिथि शिक्षकों को दीवाली के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। आगामी समय में होने वाली संविदा शिक्षकों की भर्ती में 25 फीसदी अतिथि शिक्षकों की हिस्सेदारी रहेगी, साथ ही उन्हें आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में अतिथि शिक्षकों के संदर्भ में दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षकों की भर्ती में 25 फीसदी स्थान आरक्षित रहेंगे। इसी तरह उन्हें आयु सीमा में नौ वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके लिए आवश्यक है कि उन्होंने बतौर अतिथि शिक्षक तीन साल सेवाएं दी हों।
आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, केबिनेट ने यह भी फैसला लिया है कि, जिन दलहनों को खरीदा गया है, उसका भुगतान किसानों को दीवाली से पहले कर दिया जाएगा।