अन्तर्राष्ट्रीय

दुतेर्ते ने मरावी को पांच महीने की घेराबंदी के बाद मुक्त घोषित किया

मनीला, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने मंगलवार को पांच महीने लंबी घेराबंदी के बाद संघर्ष-प्रभावित शहर मरावी को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध आतंकवादियों के चंगुल से मुक्त घोषित किया। सीएनएन ने दुतेर्ते के हवाले से बताया, मैं मरावी की मुक्ति की घोषणा करता हूं।

सेना ने दक्षिण पूर्व एशिया में आईएस के स्वघोषित अमीर और दक्षिणी फिलीपींस में इस्लामवादी विद्रोहियों के नेता इस्नीलोन हैपिलोन और उमर मॉते को मार गिराया जिसके बाद दुर्तेते ने यह घोषणा की।

फिलीपींस के सशस्त्र बलों (एएफपी) के जनरल एडुआडरे अनो के अनुसार, जिहादी चरमपंथियों ने 23 मई को मुस्लिम बहुल शहर पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद करीब 150 दिनों तक चली लड़ाई में 800 आतंकवादियों और 162 सरकारी सुरक्षा बलों की मौत हुई।

अनो ने कहा, लड़ाई के दौरान 1,700 बंधकों को बचाया गया जिनमें से 20 को सोमवार को बचाया गया।.

हिंसा के कारण 350,000 से अधिक निवासियों को शहर और आसपास के इलाकों से भागने को मजबूर होना पड़ा। हिंसा के दौरान हुए हवाई हमलों और आतंकवादियों द्वारा लगाई गई आग के कारण उनके घर मलबे में बदल गए।

दुतेर्ते ने पूरे द्वीप पर मार्शल लॉ लागू कर दिया था। इस पर उठे संवैधानिक सवालों के बावजूद जुलाई में मार्शल लॉ को साल के अंत तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close