Main Slideउत्तर प्रदेश

चलती एंबुलेंस से निकलकर भागा ‘मुर्दा’, ट्रेन में हुआ था जहरखुरानी का शिकार

शाहजहांपुर। चलती ट्रेन में एक युवक जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। ट्रेन में लोगों ने उसे मरा समझकर रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। रेलवे कर्मचारी जिस रेल यात्री को मरा समझकर एंबुलेंस में ले जा रहे थे, वह अचानक एंबुलेंस में उठ खड़ा हुआ और कूदकर भाग गया।

यह देखकर रेलवेकर्मी भौचक्के रह गए। यात्री को राज्यरानी एक्सप्रेस से उतारा गया था। इस घटना के चलते राज्यरानी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे तक कहेलिया स्टेशन पर खड़ी रही।

कहेलिया स्टेशन मास्टर ने बताया कि सोमवार को राज्यरानी एक्सप्रेस (22454) करीब 4 घंटे लेट थी। दोपहर करीब 12 बजे गाड़ी शाहजहांपुर पहुंच गई। तभी किसी ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दे दी कि कोच बी-1 में एक युवक की लाश पड़ी है।

इसकी सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में अफरातफरी मच गई। गाड़ी को तत्काल कहेलिया स्टेशन पर रोक दिया  गया। उसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और रेल अधिकारी कहेलिया स्टेशन पहुंच गए। 108 एंबुलेंस बुलाई गई और युवक को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस में लिटाया गया।

लेकिन, एंबुलेंस युवक को लेकर जैसे ही आगे बढ़ा वह उठकर खड़ा हो गया और चलती एंबुलेंस से कूद गया। जीआरपी और आरपीएफ ने युवक  को खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बाद में जांच-पड़ताल के दौरान सामने आया कि युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ था और वह बेहोश था। उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके रुपये, कपड़े, मोबाइल आदि लूट लिए थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close