जद-यू नेता पवन कुमार वर्मा ने गुजरात में चुनाव की तिथि को लेकर उठाए सवाल
नई दिल्ली। जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार वर्मा ने सोमवार 16 अक्टूबर को चुनाव आयोग पर गुजरात चुनावों की तिथि घोषित नहीं करने को लेकर सवाल उठाए और कहा कि इसके लिए विश्वसनीय जवाब की जरूरत है। जद-यू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल है।
पवन कुमार वर्मा ने ट्वीट कर कहा चुनाव आयोग को न केवल यह कि निष्पक्ष होना चाहिए बल्कि उसे ऐसा दिखना भी चाहिए। गुजरात चुनाव की तिथि की घोषणा क्यों नहीं की गई? हम इसके लिए विश्वसनीय जवाब चाहते हैं।
पवन कुमार वर्मा जद-यू के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने वैश्विक भूख सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) में भारत की खराब स्थिति को लेकर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, इस सूचकांक में 2014 में भारत 55वें स्थान पर था। 2017 में 100वें स्थान पर आना इस बात पर प्रश्न उठाता है कि कौन तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए काम कर रहा है?
चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश चुनाव की तिथि की घोषणा की थी लेकिन गुजरात चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की। इस वजह से आयोग को विपक्ष की ओर से आलोचना झेलनी पड़ रही है।