अन्तर्राष्ट्रीय
तुर्की में पुलिस ने 300 अवैध आव्रजकों को पकड़ा
अंकारा, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| तुर्की में पुलिस ने देश के उत्तर और पूर्वी हिस्सों से 300 से अधिक अवैध आव्रजकों को हिरासत में लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकार संचालित ‘अनादोलू एजेंसी’ के हवाले से कहा, 25 महिलाओं व 18 बच्चों सहित कुल 206 अवैध आव्रजकों को अमास्या प्रांत से गिरफ्तार किया गया है।
अवैध आव्रजकों से भरी बस पूर्वी प्रांत एग्री से इस्तांबुल जा रही थी, उस दौरान पुलिस ने बस को रोका।
इन लोगों में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ईरान, सीरिया और म्यांमार के नागरिक शामिल हैं।
वहीं, पूर्वी प्रांत इलैजिग में एक अन्य अभियान में पुलिस ने बस टर्मिनल से 97 अवैध पाकिस्तानी और अफगान आव्रजकों को पकड़ा जो तुर्की के पूर्वी प्रांत वन से इस्तांबुल जाने की फिराक में थे।