अन्तर्राष्ट्रीय

कैलिफोर्निया : जंगल की आग से प्रभावित इलाकों में 75 हजार अभी भी फंसे

वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया के वानिकी एवं अग्नि सुरक्षा विभाग ने बताया है कि सप्ताह भर से लगी जंगल की आग में मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंच गई है जबकि 75,000 लोग अभी भी प्रभावित इलाकों से निकालने के लिए रह गए हैं। वानिकी एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने ‘एफे न्यूज’ को बताया कि अग्निशमन कर्मी आग पर नियंत्रण बनाने के लगातार प्रयास कर रहे हैं। वे बीते छह दिनों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आग ने 88000 हेक्टेयर इलाके को तहस-नहस कर दिया है और हजारों भवनों को राख में बदल दिया है।

आग से सबसे ज्यादा सोनोमा काउंटी प्रभावित हुई है जो वाइन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध एक लोकप्रिय पर्यटक गंतव्य है। यहां 22 लोगों की मौत हो चुकी है और यहां के दर्जनों वाइनयार्ड, वाइन बनाने के कारखाने व महंगे होटल आग से तबाह हो गए हैं।

आग से मेंडोसिनो काउंटी में आठ, नापा काउंटी में छह लोगों की मौत हुई है। अन्य चार लोग युबा में मारे गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close