भारत ने पाकिस्तानी मरीज को फिर मेडिकल वीजा दिया
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत ने लीवर प्रत्यारोपण के लिए एक पाकिस्तानी महिला को रविवार को चिकित्सा वीजा जारी किया है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एम. मोहसिन के एक अनुरोध के जवाब में ट्वीट किया, हम भारत में फरजाना एजाज को लिवर प्रत्यारोपण की सर्जरी के लिए वीजा दे रहे हैं। मोहसिन खुद को राजनीति शास्त्र का छात्र बताते हैं और उन्होंने अपनी चाची के लिए अपील की थी।
यह भारत द्वारा जारी किया गया इस महीने का सातवां वीजा है, जो किसी पाकिस्तानी नागरिक को दिया गया है।
पिछले महीने भी भारत ने ओपन हार्ट सर्जरी के लिए एक पाकिस्तानी बच्चे को मेडिकल वीजा जारी किया था।
स्वतंत्रता दिवस पर, विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारत सभी प्रामाणिक पाकिस्तानी रोगियों को मेडिकल वीजा प्रदान करेगा।
दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर संबंधों में कड़वाहट आ गई और उसके बाद मई में मंत्रालय ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के सिफारिशी पत्र पर ही किसी पाकिस्तानी नागरिक को भारत के लिए मेडिकल वीजा दिया जाएगा।
इस कार्रवाई को इस्लामाबाद ने ‘अत्यंत अफसोसजनक’ बताया था, और कहा था कि इस तरह के किसी पत्र की अनिवार्यता कूटनीतिक मानदंडों का उल्लंघन है और इस तरह की अनिवार्यता किसी दूसरे देश पर नहीं थोपी जा सकती।
हालांकि, 18 जुलाई को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से एक मरीज को लिवर ट्यूमर के इलाज के लिए वीजा दिया गया था।
सुषमा स्वराज ने तब कहा था कि उन्हें चिकित्सा वीजा के लिए पाकिस्तानी सरकार से कोई सिफारिश की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह क्षेत्र ‘भारत का एक अभिन्न हिस्सा है’।