हरिद्वार में व्यापारियों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम
हरिद्वार। दीपावली को अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में त्योहारों के चलते बाजारों में रौनक लौटने लगी है। लेकिन व्यापारी अब पुलिस के चालान काटने से परेशान हो गए हैं। जिस कारण आज व्यापारियों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया। जिसके चलते सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। जाम के चलते पुलिस व बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
दरअसल हरिद्वार के रानीपुर मोड़ के बाजार में दीपावली के त्यौहार के चलते ग्राहक सामान की खरीददारी करने के लिए आते हैं और अपनी गाड़ियों को दुकानों के आगे ही खड़ा कर देते हैं। वो बाज़ार में सामान लेते हुए अंदर चले जाते हैं, जब वह सामान लेकर वापस आते हैं तो इतने में पुलिस गाड़ी का चालान काट देती है। जिसके कारण ग्राहक एक बार तो दुकान पर आ जाता है, लेकिन दूसरी बार वह मार्केट में आने से डरता है।
पुलिस द्वारा ग्राहकों की गाड़ियों के चालान काटने से गुस्साए बीजेपी व्यापार मंडल के नेता और व्यापारियों ने आज रविवार को हरिद्वार के सबसे व्यस्त वाले इलाकों में से एक रानीपुर मोड़ पर मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगा दिया। बीजेपी व्यापार मंडल नेता का आरोप है कि गाड़ी खड़ी करने की आसपास कोई और जगह ना होने के कारण ग्राहक दुकान के आगे गाड़ी खड़ी करता है। जिसके बाद पुलिस विभाग सभी के चालान काट रहा है।
वहीं मामले को लेकर पुलिसकर्मियों का कहना है कि सीजन के मौके पर बाज़ारों में जाम न लगे, और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।