रेप के आरोप में फंसे जैन मुनि साधु नहीं पाखंडी : तरुण सागर महाराज
सूरत में युवती से रेप के आरोप में फंसे जैन मुनि को लेकर क्रांतिकारी संत जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने खास बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि रेप का आरोपित ऐसा साधु नहीं पाखंडी है।
गौरतलब है कि सूरत में पुलिस ने युवती से रेप के आरोप में जैन मुनि आचार्य शांतिसागर महाराज को गिरफ्तार किया है। मामले में कड़वे प्रवचन देने वाले क्रांतिकारी जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने कहा कि सूरत में जैन मुनि पर रेप का आरोप लगना दुखद है।
इस तरह के जैन मुनि ने जैन धर्म के मुनियों की परंपरा को कलंकित किया है। यह मुनि का नहीं, पाखंडी का काम है। तरुण महाराज ने कहा है कि कुछ लोग धर्म की आड़ में अपने गोरखधंधे कर रहे है। जिसे किसी भी स्थिति में इसे सही नहीं ठहराया जा सकता। यह बहुत बड़ी समस्या है।
उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि हर तीसरा साधु भ्रष्ट है। बात जरा कड़वी थी लेकिन जिस तरह से रोज घटनाएं सामने आ रही हैं उससे समझ सकते है मेरा कितना कड़वा वचन है। मैं समझता हूं कि जो अन्तरंग से वैरागी नहीं होते और केवल बाहर से साधु का चोला ओढ़ लेते हैं। ऐसे लोग साधु के वेश में अपना गोरखधंधा चलाते हैं।