मप्र : मुरैना में हथियारों के 2 तस्कर गिरफ्तार, 42 कट्टे बरामद
मुरैना, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की पुलिस ने रविवार को हथियारों के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उनके पास से 42 देशी कट्टे और 12 कारतूस बरामद किए गए हैं।
इनका एक साथी फरार है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आईएएनएस को बताया कि कोतवाली थाने की पुलिस को हथियारों की तस्करी की सूचना मिली थी, इसी के आधार पर हरीकृष्ण उर्फ फुक्क और उमेश गोटाई को पकड़ा तो उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार मिले।
सिंह ने आगे बताया कि आरोपियों के पास से 42 देशी कट्टे व 12 कारतूस मिले हैं, जो अलीगढ़ से लाए गए थे। इन आरोपियों की यहां इन कट्टों को बेचने की योजना थी। आरोपियों का तीसरा साथी पप्पू पंडित फरार है, पुलिस उसकी खोज में जुटी है।
इन आरोपियों के संपर्क और पूर्व में कभी हथियार आपूर्ति के संदर्भ में सिंह ने बताया है कि पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है कि इनके किससे संपर्क व संबंध हैं।