टेनिस : प्रतिबंध के बाद शारापोवा ने जीता पहला डब्ल्यूटीए खिताब
तिआनजिन (चीन), 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| रूस की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने प्रतिबंध का कार्यकाल समाप्त होने के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी पर पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शारापोवा ने तिआनजिन ओपन के फाइनल में अरेना साबालेंका को मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
शारापोवा ने अपना अंतिम खिताब मई 2015 में जीता था।
रूस की 30 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी शारापोवा ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में बेलारूस की 19 वर्षीया खिलाड़ी साबालेंका को 7-5, 7-6 (10-8) से मात देकर तिआनजिन ओपन जीता।
शारापोवा ने 15 माह के प्रतिबंध की सजा को पूरा कर अप्रैल में टेनिस कोर्ट में वापसी की थी और इस वापसी के बाद तिआनजिन ओपन के रूप में अपना पहला खिताब जीता है।
शारापोवा को इस साल फ्रैंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड प्रवेश देने के लिए मना कर दिया गया था। उन्होंने चीन में आयोजित हुए तिआनजिन ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश किया था।