नॉकआउट में हमारे क्वालीफाई करने से इराक में एकजुट होंगे लोग : कोच
कोलकाता, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| इराक के फुटबाल कोच काहतान चिथीर का मानना है कि फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में टीम के प्रवेश से उनके देश के लोग एकजुट हो जाएंगे। ग्रुप-एफ में इराक को दूसरा स्थान हासिल हुआ है और उसका सामना अंतिम-16 दौर में माली से गोवा में होगा।
टूर्नामेंट के ग्रुप-एफ में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड से शनिवार रात खेले गए मैच में 0-4 से मिली हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में चिथीर ने कहा, किसी को उम्मीद नहीं थी कि हम क्वालीफाई कर जाएंगे। इस ग्रुप से क्वालीफाई करना मुश्किल था, लेकिन हम सफलता हासिल कर पाए।
कोच चिथीर ने कहा, क्वालीफाई करने से हमारे देश के निवासी जरूर एकजुट होंगे। हम इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार को भूल जाएंगे और एक नए सिरे से शुरुआत करेंगे। हम माली की टीम को समझने की कोशिश करेंगे, ताकि अगले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर सके।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बारे में इराक कोच ने कहा, हम एक बेहतर टीम से हारे हैं। वह एक कड़ी प्रतिद्वंद्वी है। हमने टीम के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपनी रणनीतियों और खेल को बदलने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाए।