हार्वे विंस्टीन को निष्कासित करने के लिए ऑस्कर एकेडमी ने किया वोट
लॉस एंजेलिस, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज’ के बोर्ड सदस्यों ने यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन को ऑस्कर एकेडमी से निष्कासित करने के लिए वोट किया।
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एकेडमी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के 54 सदस्यों ने शनिवार देर शाम एक आपात सत्र में विंस्टीन के खिलाफ लगे आरोपों पर चर्चा की और एकेडमी से निष्कासित करने के लिए जरूरी दो-तिहाई बहुमत से अधिक वोटों से निर्माता को फौरन निष्कासित कर दिया।
एकडेमी ने अपने बयान में कहा, हमने ऐसा एक ऐसे शख्स खुद को अलग करने के लिए ही नहीं किया, जो अपने सह-कर्मियों का सम्मान नहीं करता, बल्कि यह संदेश देने के लिए भी किया है कि हमारे उद्योग में कार्यस्थल पर उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न का दौर चला गया है।
विंस्टीन को मूवी एंड टेलीविजन स्टूडियो विंस्टन कंपनी से भी निकाला जा चुका है, जिसके वह संस्थापक थे। उन्होंने अपने ऊपर लगे दुष्कर्म के आरोपों से इनकार किया है, हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि उनके व्यवहार ने लोगों को काफी तकलीफ पहुंचाई है।