लोकसभा उपचुनाव : गुरुदासपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जीत की ओर, केरल की वेंगारा सीट यूडीएफ को मिली
गुरदासपुर/ कोच्चि। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के उम्मीदवार के.एन.ए. खादर ने रविवार को 23 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से वेंगारा उपचुनाव जीत लिया है।
वहीं,भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। प्राप्त रुझानों के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ एक लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
उपचुनाव के वोटों की गिनती अभी जारी है। वहीं केरल की वेंगारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ एलडीएफ को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। यहां कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ उम्मीदवार केएनए खादेर ने जीत दर्ज की है।
भारी बढ़त से उत्साहित कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर के लोगों ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नीतियों के प्रति नाखुशी जाहिर कर कड़ा संदेश दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि यह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए शानदार दिवाली गिफ्ट है। उधर, पंजाब कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मनाने के लिए जुट गए हैं।