कश्मीर में आतंकवाद अंतिम चरण में : जीतेंद्र सिंह
जम्मू, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद अंतिम चरण में पहुंच गया है और आतंकवादी अब भाग गए हैं।
सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य में आतंकी सुरक्षा बलों के अत्यंत दबाव में हैं।
उन्होंने कहा, मैं भरोसे के साथ कह रहा हूं कि आतंकवाद राज्य में अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। पुलिस और सुरक्षा बल सराहनीय काम कर रहे हैं।
सिंह ने कहा, अधिक प्रशंसनीय बात यह है कि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह एसओजी आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहा है और काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हताशा भरे प्रयास उसकी निराशा को जाहिर करते हैं।
सिंह ने कहा, पाकिस्तान जबतक आतंकवाद का समर्थन करता रहेगा और उससे इंकार करता रहेगा, वह उसी की सुरक्षा और अस्तित्व के लिए खतरा रहेगा।
भारत में रह रहे रोहिंग्या से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बारे में एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, जहां तक भाजपा और उसकी सरकार का सवाल है, देश की सुरक्षा प्रमुख चिंता है, खासतौर से इस सच्चाई के आलोक में कि काफी संख्या में रोहिंग्या जम्मू में रहते हैं।