राष्ट्रीय

इकबाल कासकर, 2 अन्य न्यायिक हिरासत में भेजे गए

ठाणे (महाराष्ट्र), 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| माफिया सरगना इकबाल इब्राहिम कासकर और उसके दो अन्य साथियों को जबरन वसूली के एक मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

फिरौती के इस मामले में उसके दो भाई -भगोड़ा माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम और अनीस-भी सहआरोपी हैं।

एक अधिकारी ने यहां शनिवार को कहा कि मुंबई के एक बिल्डर ने एक शिकायत दर्ज कराई कि इकबाल, असरार अली और मुमताज शेख तटीय गांव गोराई में 38 एकड़ के एक भूखंड सौदे में उससे तीन करोड़ रुपये जबरन वसूले थे। इसके बाद तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पूर्व मुठभेड़ विशेषज्ञ और ठाणे जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ के प्रमुख, प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में एक टीम द्वारा मुंबई से 18 सितंबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद से तीनों के खिलाफ ठाणे पुलिस ने जबरन वसूली का यह तीसरा मामला दर्ज किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close