राष्ट्रीय

हज समीक्षा समिति की सिफारिशों पर निर्णय जल्द : नकवी

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि उनका मंत्रालय नई हज नीति के लिए हज समीक्षा समिति के प्रस्ताव पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगा।

नकवी ने भारतीय हज समिति के कुछ सदस्यों से मुलाकात करने और उनसे एक प्रस्ताव स्वीकारने के बाद कहा, हमें प्राप्त सिफारिशों में से कुछ सिफारिशों पर आपत्ति भी है। इनमें से कुछ सिफारिशों में काफी महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए हैं। हम जल्द ही इसके संबंध में कोई सकारात्मक निर्णय लेंगे।

मंत्रालय ने इस वर्ष फरवरी में हज समिति की समीक्षा कर इसे और सुव्यवस्थित करने के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अफजल अमानुल्लाह की अध्यक्षता में समिति गठित की थी। समिति ने हाल ही में अपनी रपट सौंपी है।

समिति की ओर से कुछ मुख्य सिफारिशों में हज यात्रियों के प्रस्थान के स्थानों की संख्या 21 से घटाकर नौ करना, ‘महरम’ के बिना 45 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिला को हज जाने की अनुमति और 70 वर्ष से अधिक उम्र एवं चौथी बार के आवेदकों की आरक्षित श्रेणी समाप्त करना शामिल है।

मंत्रालय फिलहाल इस पर विचार कर रहा है और अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

हज समिति ने शुक्रवार को मुंबई में इस संबंध में बैठक की थी और समीक्षा समिति के सिफारिशों पर चर्चा की थी।

हज समिति के अध्यक्ष महबूब अली कैसर ने कहा कि उनलोगों ने समीक्षा समिति के कुछ प्रस्ताव के विरोध में मंत्री को प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने कहा, हमारी मुख्य चिंता हज यात्रियों के प्रस्थान के स्थानों की संख्या को लेकर है। इसे कम से कम वर्ष 2018 तक नौ तक नहीं घटाना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close