राष्ट्रीय

लेखाकार देश की तिजोरी के रखवाले : राम नाईक

लखनऊ, 14 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने शनिवार को कहा कि लेखाधिकारी एवं लेखाकार सरकार की रीढ़ और देश की तिजोरी के रखवाले हैं।

प्रभागीय लेखा/लेखाकार संघ के 26वें द्विवार्षिक अधिवेशन में राज्यपाल ने कहा कि सरकारी ढांचे में लेखाधिकारी एवं लेखाकारों की मुख्य भूमिका होती है, वे देश की तिजोरी के रखवाले हैं। इस भूमिका में यह उनका दायित्व है कि उचित वित्तीय प्रबंध हो।

उन्होंने कहा कि आर्थिक नियोजन में लेखा संवर्ग का महत्वपूर्ण रोल होता है। लेखाधिकारी एवं लेखाकार अपने दायित्व का नियमानुसार निर्वहन करें। कार्य में बिना वजह बाधा न डालें, समय पर उसका निराकरण करें।

नाईक ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के युग में कम्प्यूटर एवं ऑनलाइन सेवा का समय है। ऐसे में अद्यतन ज्ञान का होना भी आवश्यक है। लेखा से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व होता है कि वे आय-व्यय का नियमानुसार एवं उचित रख-रखाव करें।

महालेखाकार मोनिका वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुसार काम करें और अद्यतन जानकारी रखें। लेखा कार्य में पारदर्शिता होनी चाहिए। कार्य पालन में समय प्रबंधन का ध्यान जरूर रखें।

राज्यपाल ने इस अवसर पर विभागीय पत्रिका ‘त्रिवेणी’ का लोकार्पण भी किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close