‘पद्मावती’ में जौहर प्रथा का अपमान, फिल्म को यूपी में नहीं चलने देंगे : विहिप
गोण्डा। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने शुक्रवार को धमकी देते हुए कहा है कि दिसंबर में रिलीज होने वाली बहुचर्चित फिल्म ‘पद्मावती’ को प्रदेश के किसी भी थिएटर में नहीं चलने दिया जाएगा।
विहिप के प्रदेश सह मंत्री राकेश वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि पद्मावती फिल्म में राजस्थानी जौहर का अपमान करते हुए विदेशी हमलावरों और लुटेरों का महिमामंडन किया गया है।
कोई भी राष्ट्रभक्त महारानी पद्मावती का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। विहिप हिन्दुस्तान की सांस्कृतिक धरोहर नष्ट करने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़
जवाब देगी।
उन्होंने केंद्र सरकार से फिल्म के जारी होने पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार ने इस संवेदनशील मुद्दे को नजरंदाज किया तो विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे।
हम प्रदेशभर के सिनेमाघरों में इसका प्रदर्शन पुरजोर तरीके से रोकेंगे। इसके पहले, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के रामलीला मैदान से जुलूस निकालकर नारेबाजी की और शास्त्री चौराहा पहुंचकर ‘पद्मावती’ फिल्म का पोस्टर
जला दिया।
उल्लेखनीय है कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ‘पद्मावती’ आगामी एक दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
कुछ संगठनों ने फिल्म में रानी पद्मावती की जिंदगी के चित्रण को लेकर कुछ सवाल खड़े किए थे। राजस्थान में पद्मावती की शूटिंग के दौरान सेट पर भी एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था।