राष्ट्रीय

भोपाल में हवाला कारोबारियों से 80 लाख रुपये बरामद

भोपाल, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को पुलिस ने दो हवाला कारोबारियों से 80 लाख रुपये बरामद किए। यह रकम भोपाल से मुंबई ले जाई जा रही थी। मंगलवारा थाने के प्रभारी सुदेश तिवारी ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हवाला के जरिए बड़ी रकम भोपाल से बाहर ले जाने की तैयारी में हैं। इस सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस को सतर्क कर दिया। इसी दौरान दो युवकों को एक बैग के साथ रोका गया।

तिवारी के मुताबिक, जब बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें 500 और 1000 के नोटों की गड्डियां मिलीं। इसकी गिनती करने पर यह रकम 80 लाख रुपये निकली। पकड़े गए दोनों आरोपियों- दयानंद और हरीश ने स्वीकार किया कि वे भोपाल के व्यापारियों की यह रकम लेकर मुंबई जा रहे थे।

तिवारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी लंबे अरसे से हवाला का कारोबार कर रहे थे। रकम ले जाने के एवज में उन्हें पांच से आठ प्रतिशत तक का कमीशन मिलता था। इससे पहले वे कई स्थानों पर बड़ी रकम भोपाल से बाहर पहुंचा चुके हैं।

तिवारी ने बताया कि दोनों युवकों से नकदी बरामद होने की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हवाला कारोबार में भोपाल के और कौन से व्यापारी शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close