जेटली ने एच1-बी/एल1 वीजा प्रक्रिया में सुधार की वकालत की
वाशिंगटन, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी अर्थव्यवस्था में कुशल भारतीय पेशेवरों के योगदान को रेखांकित करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अमेरिकी कोषागार मंत्री और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री के साथ यहां द्विपक्षीय वार्ता के दौरान एच1-बी/एल1 वीजा प्रक्रिया में सुधार की जमकर वकालत की। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, जेटली ने एच1-बी/एल1 वीजा प्रक्रियाओं और सामाजिक सुरक्षा योगदान में सुधार की जोरदार वकालत की, ताकि अमेरिक हितों के लिए काम कर रहे उच्च क्षमता वाले भारतीय पेशेवरों को मेहनत से कमाए गए उनके पैसों से वंचित नहीं किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में कुशल भारतीय पेशेवरों के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अमेरिकी पक्ष द्वारा भी उचित रूप से सराहनीय होना चाहिए।
वित्तमंत्री एक हफ्ते के आधिकारिक दौरे पर वाशिंगटन में हैं। वह यहां अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की बैठकों में भाग लेने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे। उनके साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गर्वनर उर्जित पटेल और आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग भी हैं।
विश्व बैंक और आईएमएफ की बैठकों से इतर जेटली ने अमेरिकी कोषागार मंत्री और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री के साथ यहां भारत-अमेरिका आर्थिक सहयोग पर द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में खासतौर से इस मुद्दे पर चर्चा की गई कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश किस प्रकार से बढ़ाया जा सकता है।
जेटली ने इस बैठक में भारत में किए जा रहे संरचनात्मक सुधारों और जीएसटी लागू करने और छद्म अर्थव्यवस्था पर कार्रवाई करने जैसे साहसी कदमों की चर्चा की।