टेटे : मिस्र जूनियर एंड कैडेट ओपन में भारत की सेलेना ने जीता स्वर्ण
चेन्नई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी सेलेना सेल्वाकुमार ने शर्म अल शेख में जारी 2017 मिस्र जूनियर एंड कैडेट ओपन टूर्नामेंट के जूनियर गर्ल्स टीम इवेंट में अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है। सेलेना ने मिस्र की खिलाड़ी रिमान हेशाम और वाद इब्राहिम के साथ खेलते हुए मिस्र की टॉप सीडेड ए टीम को गुरुवार को हुए फाइनल में 3-2 से हराया और टीम स्वर्ण पर कब्जा किया।
सेलेना ने साराह अबोसेट्टा को 3-1 (11-8, 13-11, 11-13, 11-7) से हराया। इसके बाद चौथे मुकाबले में सेलेना ने मारवा अल्होडैबी को 3-1 (12-10, 4-11, 11-8, 11-9) से पराजित करते हुए ऐतिहासिक सफलता हासिल की।
सेलेना का दो मुकाबला जीतना इसलिए अहम रहा क्योंकि हेमाद और वाद को अपने-अपने मुकाबलों में हार मिली थी। हेशाम को मारवा और वाद को मरियम ने हराया था।
सेलेना ने हालांकि अपना संयम बनाए रखा और मारवा के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए पहला गेम 12-10 से जीत लिया। इसके बाद उन्होंने अपना लय बनाए रख और अंतत: विजयी रहीं।
वाद ने हालांकि बाद में शानदार वापसी करते हुए साराह को 3-1 (3-11, 11-9, 11-3, 11-6) से हराकर अपनी टीम की खिताबी जीत पक्की की।
सेलेना ने सेमीफाइनल में मिस्र-ट्यूनिशिया टीम के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया था। सेलेना ने मिस्र की इमान ताहा को 3-1 (11-8, 11-3, 6-11, 11-7) से हराया और फिर ट्यूनिशिया की अबिर हज सालाह को 3-1 (11-5, 12-14, 11-9, 11-6) से मात दी। यह मुकाबला निर्णायक साबित हुआ।