मरने के बाद भी नहीं छोड़ा लड़की को,मानवता को किया तार-तार
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां सड़क हादसे में घायल हुई लड़की दो लड़कों ने नेकी दिखाते हुए पहले तो अस्पताल पहुंचाया जब वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तो उन्होंने उसका डेबिट कार्ड, मोबाइल और टेबलेट चुरा लिया। यही नहीं, उन्होंने शिखा के परिवार को उसकी मौत की खबर देना भी सही नहीं समझा। परिजनों की शिकायत पर साइबर ब्रांच ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरे की मौत हो चुकी है।
मामला इंदौर के हीरानगर इलाके का है। यहां की शिखा सागर नाम की युवती सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। हालांकि उस समय मौजूद दीपक सोलंकी और एक अन्य युवक ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद युवकों ने मानवता को ताक पर रखते हुए शिखा का डेबिट कार्ड, मोबाइल और टेबलेट चुरा लिया। यही नहीं, उन्होंने शिखा के परिवार को उसकी मौत की खबर देना भी सही नहीं समझा।
शिखा की मौत के बाद जब पिता ने हीरा नगर पुलिस में चोरी की शिकायत की तो पुलिस ने मामूली चोरी का मामला समझकर कोई एक्शन नहीं लिया. इसके बाद जब पिता ने साइबर सेल के पास पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने शिखा के मोबाइल को ट्रेस किया। चोरी की शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि आरोपियों ने शिखा के मोबाइल में ई-वॉलेट के जरिये डेबिट कार्ड से हजारों रुपए निकाल लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को लोकेशन ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे की पहले ही मौत हो चुकी है।