डब्ल्यूटीए फाइनल्स में नहीं खेल पाएंगी योहाना कोंटा
सिडनी, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की स्टार खिलाड़ी योहाना कोंटा ने पैर में चोट के कारण क्रैमलिम ओपन से नाम वापस ले लिया और इस कारण वह डब्ल्यूटीए फाइनल्स में नहीं खेल पाएंगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त कोंटा ने मॉस्को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर सिंगापुर टूर्नामेंट में अपनी जगह बना ली थी।
सिंगापुर टूर्नामेंट में विश्व के शीर्ष-8 स्तर के खिलाड़ी खेलेंगे। हालांकि, इस माह की शुरुआत में आयोजित हांगकांग ओपन टूर्नामेंट में वह चोटिल हो गई थीं।
ब्रिटेन की 26 वर्षीया खिलाड़ी कोंटा भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हों, लेकिन डब्ल्यूटीए एलीट ट्रॉफी में क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई हैं।
डब्ल्यूटीए फाइनल्स टूर्नामेंट की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी, वहीं डब्ल्यूटीए एलीट ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन चीन जुहाई में 31 अक्टूबर से होगा।