राष्ट्रीय

कोलकाता के पर्यटकों की बस नीमच में दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 41 घायल

नीमच, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के कोलकाता से अजमेर जा रहे पर्यटकों से भरी बस मध्य प्रदेश के नीमच में हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 41 घायल हुए हैं। इनमें से आठ की हालत गंभीर है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के पर्यटक बस से अजमेर की यात्रा पर जा रहे थे। नीमच से 18 किलोमीटर दूर जीरन थाने के सगरग्राम के पास शुक्रवार की सुबह चलदू नदी के पुल से टकराने के बाद पलट गई।

जीरन थाने के उप-निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) मनोज मिश्रा ने आईएएनएस को बताया कि अजमेर जा रही पर्यटकों की बस में कुल 71 लोग सवार थे। बस पुल की रेलिंग (दीवार) से टकराने के बाद काफी दूर तक घिसटती चली गई और पलट गई।

मिश्रा के मुताबिक, इस हादसे में एक की मौत हुई है, वहीं 41 घायल हुए है। इनमें से आठ की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए राजस्थान के उदयपुर भेजा गया है। शेष 33 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close