अन्तर्राष्ट्रीय
कैलिफोर्निया आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हुई
सैन फ्रासिस्को, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। 8,000 से अधिक दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने गुरुवार को आग का शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वह जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
दमकलर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आने वाले समय में तेज हवाएं चलने और कम आद्र्रता की वजह से इस काम में खलल पड़ सकता है।
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, आग में 3,500 घर और प्रतिष्ठान जल गए हैं और 190,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र नष्ट हो गया है।
ब्राउन के प्रवक्ता इवान वेस्ट्रप ने कहा कि गवर्नर की प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की इच्छा है लेकिन वह चाहते हैं कि उनके दौरे से राहत एवं बचाव कार्य में खलल नहीं पड़ना चाहिए।