गुरुग्राम में अवैध कसीनो का पदार्फाश, 43 गिरफ्तार
गुरुग्राम, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| पुलिस ने यहां पॉश इलाके में हरियाणा पुलिस के निलंबित कांस्टेबल द्वारा अवैध रूप से चलाए जा रहे कसीनो का पदार्फाश किया है और इस संबंध में चार महिलाओं सहित 43 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सुशांत लोक-1 के कश्मीर ब्लॉक में अवैध कसीनो चला रहा परमजीत, हरियाणा के झज्जर के निकट एक गांव का निवासी है।
परमजीत उस पुलिस दल का हिस्सा था जिसने पिछले साल गुरुग्राम के गैंगस्टर संदीप गाडोली को मारा था।
गाडोली को हरियाणा पुलिस क्राइम ब्रांच ने मुंबई में पिछले साल 7 फरवरी को मारा था। 2 सितंबर को उसके मूल गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया था।
सात महीने की प्रतीक्षा के बाद, 1 सितंबर को गाडोली के परिवार ने आखिरकार उसके शव को मुंबई के जेजे अस्पताल से प्राप्त किया।
तब से परमजीत अपनी सेवा पिस्तौल के साथ फरार था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, सेक्टर 40 पुलिस स्टेशन के प्रमुख सुधीर कुमार और क्राइम ब्रांच टीमों ने घर पर छापा मारा और लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया।
तीन गिरफ्तार महिलाएं जुआ खेलने वालों को अवैध रूप से शराब परोस रही थीं, जबकि चौथी महिला उन्हें खेलने में मदद कर रही थी।
परमजीत और उनके साथी कपिल को जुआ, हथियार और आबकारी कृत्यों की प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। कपिल सेक्टर 40 के निवासी हैं।
परमजीत के पास से सेवा पिस्तौल भी बरामद की गई है। जोकि गाडोली की हत्या के बाद फरार होने से पहले उसके पास थी।