हद हो गई: दिल्ली के सीएम की कार सचिवालय के सामने से हुई चोरी
फाइल फोटो
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार चोरी हो गई है। सीएम केजरीवाल की ये कार सचिवालय के सामने से चोरी हुई है। शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें, यह उनकी निजी कार थी। पुलिस जांच में जुट गई है। यह वही कार है जिसका इस्तेमाल केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान करते देखा गया था।
बताया जा रहा है, कि यह उनकी ब्लू वैगनआर कार कार थी। अरविंद केजरीवाल ने कई ऐतिहासिक मौकों पर इस कार का इस्तेमाल किया। एक समय इस कार को लेकर भी उनसे कई सवाल किए गए थे। दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जब केजरीवाल पहली बार मुख्यमंत्री बने तो वो इसी कार से दफ्तर पहुंचे थे।
यह नीली कार अन्ना आंदोलन के समय से ही केजरीवाल की पहचान रही है। गुरुवार को छठ पूजा की तैयारियों की समीक्षा के लिए दिल्ली के सीएम विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठक के लिए सचिवालय पहुंचे थे। हालांकि, यह अब तक साफ नहीं है कि जब सीएम बैठक में थे, तभी उनकी कार चोरी हुई या फिर उनके परिवार का कोई और सदस्य इस गाड़ी से इस अति सुरक्षित क्षेत्र में गया था।
वैसे बता दें कि यह कार कोई ऐसी वैसी नहीं है इस कार को अरविंद केजरीवाल के एक प्रशंसक ने आम आदमी पार्टी को डोनेट किया था। नाम है कुंदन शर्मा।