खेल

स्पेन ने डेविस और फेडरेशन कप के लिए कप्तानों की नियुक्ति की

मेड्रिड, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| सेर्गी ब्रुग्एरा और एनाबेल मेडिना गैरिगुयेस को डेविस कप और फेडरेशन कप के लिए स्पैनिश रॉयल टेनिस फेडरेशन (आरएफईटी) ने टीम का कप्तान नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ब्रुग्एरा और मेडिना ने आरएफईटी के साथ दो साल का करार किया है जोकि 1 जनवरी 2018 से शुरू होगा। इससे पहले कनचिटा मार्टिनेज दोनों टीमों के कप्तान थे।

मेडिना गैरिगुयेस ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, सच में जब खेल निर्देशक, जेवियर सोलर ने मेरे सामने कप्तानी की पेशकश की, तो मुझे कोई संदेह नहीं था।

मेडिना की सर्वोच्च रैंकिंग 16 रही है। उन्होंने 2009 में इसे हासिल किया था। वह अबतक 11 एकल और 28 युगल मुकाबले जीत चुकी हैं।

मेडिना ने कहा कि उनकी नई जिम्मेदारी अलग प्रकार की चुनौती लेकर आएगा क्योंकि वह को फेड कप और डब्ल्यूटीए टूर में खेले अनुभवी खिलाड़ियों का नेतृत्व करेंगी।

फेड कप के वर्ल्ड ग्रुप 2 के पहले टाई में स्पेन 10-11 फरवारी के बीच इटली से भिड़ेगी।

ब्रुग्एरा ने कहा कि वह स्पेन के डेविस कप के कप्तान बनकर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।

43 वर्षीय ब्रुग्एरा 1993 और 1994 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close