कैलीफोर्निया : जंगल की आग बुझी नहीं, अब तक 23 मरे
सैन फ्रांसिस्को, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग कई दिनों बाद भी बुझी नहीं है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है और 600 से ज्यादा लोग लापता हैं। ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, आग से सबसे अधिक प्रभावित हुई सोनोमा काउंटी से 285 लोगों के लापता होने की खबर है।
आग बुझाने के लिए 8,000 दमकलकर्मी कड़ी जद्दोजहद कर रहे हैं।
सोनोमा काउंटी के प्रमुख रॉब गियोर्डानो ने बुधवार रात कहा, मुझे आशा है कि हम बहुत सारे लोगों से संपर्क कर पाएंगे। इसके साथ ही हमें यथार्थवादी होना चाहिए और लोगों की खोज शुरू करनी चाहिए।
अधिकारियों ने कहा कि 23 मृतकों में अकेले 13 सोनोमा की टब्स जंगल की आग में मारे गए।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आग की लपटों ने लगभग 3,500 इमारतें नष्ट हो गई हैं और 1,70,000 एकड़ जमीन बर्बाद हो गई है।
कैलिफोर्निया के सोनोमा और नापा काउंटियों में 22 जगह आग सबसे अधिक सक्रिय है।
यह कैलिफोर्निया के इतिहास की पांचवीं सबसे विनाशकारी आग है।
‘लॉस एंजेलिस टाइम्स’ ने आधिकारिक अनुमानों के हवाले से बताया कि आग के कारण करीब 50,000 लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हुए हैं।
कैल फायर के निदेशक केन पिमलोट ने एक प्रेस सम्मेलन में कहा, यह बहुत गंभीर, नाजुक और आफत वाली घड़ी है।
आग के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक संघीय आपदा घोषणापत्र जारी किया है।
अधिकारियों के अनुसार, आग बुझाने के लिए 8,000 दमकलकर्मी कड़ी जद्दोजहद कर रहे हैं।