राष्ट्रीय

मोदी, मैक्रों 8 दिसंबर को सौर संधि स्थापना समारोह में होंगे शामिल

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों अंतराष्ट्रीय सौर संधि (आईएसए) की यहां 8 दिसंबर को होने वाली स्थापना समारोह में शामिल होंगे। सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बिजली मंत्री आर. के. सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गुरुग्राम स्थित मुख्यालय वाली आईएसए को संस्थागत रूप देने की पहल साल 2015 में शुरू की गई थी। यह भारत और फ्रांस की संयुक्त पहल है। इस पर दोनों देशों की सरकारें मिलकर काम कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि यहां 7 से 9 दिसंबर तक होने वाली अक्षय ऊर्जा निवेशकों के दूसरे अंतराष्ट्रीय सम्मेलन ‘रिइंवेस्ट 2017’ में भी मुख्य जोर आईएसए पर ही होगा।

आईएसए की औपचारिक स्थापना के लिए कम से कम 15 सदस्य राज्यों की जरूरत है और इसमें लगभग 125 देशों के सदस्य बनने की संभावना है।

पैसिफिक आईलैंड किरिवती गुरुवार को आईएसए का 41वां सदस्य बना। यहां एक समारोह में किरविती की सरकार के प्रतिनिधि ने आधिकारिक दस्तावेंजों पर हस्ताक्षर किए।

भारत सरकार ने साल 2022 तक 175 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्र्जा के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close