अन्तर्राष्ट्रीय
इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
इस्लामाबाद, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
‘डॉन’ न्यूज के मुताबिक, यह मामला पीटीआई पार्टी के ही संस्थापक सदस्यों में से एक अकबर एस.बाबर द्वारा दायर किया गया था।
पीटीआई इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में इस गिरफ्तारी वारंट को चुनौती देगा।
ईसीपी ने इमरान खान के पेश नहीं होने पर 14 सितंबर को जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसे पीटीआई की याचिका के बाद अदालत ने रद्द कर दिया था।