झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना, गाड़ी रोककर तलाशी जारी
भोपाल, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| भोपाल से झांसी जा रही झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर गाड़ी को गंजबासौदा में रोक दिया गया। गाड़ी को यात्रियों से खाली कराने के बाद खोजी कुत्तों सहित अन्य दस्तों की मदद से तलाशी ली जा रही है। गाड़ी सुबह 11़ 45 बजे से गंजबासौदा में रुकी हुई है।
भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आई.ए.सिद्दीकी ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि गाड़ी संख्या 11077 झेलम एक्सप्रेस भोपाल से आगे बढ़कर झांसी की ओर जा रही थी तभी आरपीएफ को अज्ञात शख्स का फोन आया और उसने गाड़ी में बम रखे होने की सूचना दी।
सिद्दीकी के मुताबिक, जब सूचना आई तब तक गाड़ी गंजबासौदा पहुंच चुकी थी। गाड़ी को 11़ 45 बजे वहीं रुकवाकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। खोजी कुत्ते सहित अन्य सुरक्षाबल मौके पर है।
बताया गया है कि गाड़ी को खाली करा लिया गया है। यात्री बाहर खड़े है और गाड़ी के चलने का इंतजार कर रहे हैं। कई यात्री डरे हुए हैं।