Uncategorized

ओला ने वेंचर फंड्स से 1.1 अरब डॉलर जुटाए

बेंगलुरू, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रमुख कैब एग्रीगेटर ओला ने बुधवार को कहा कि उसने अपने नवीनतम फंडिग राउंड में चीन की एक इंटरनेट कंपनी टेन्सेंट होल्डिंग लि. की अगुवाई में विभिन्न वेंचर कंपनियों से 1.1 अरब का निवेश (7,150 करोड़ रुपये) जुटाने में सफलता पाई है।

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, इस फंडिंग राउंड में हमारे निवेशक सॉफ्टबैंक और अन्य अमेरिकी निवेशकों ने भी भाग लिया।

ओला इसके अलावा अतिरिक्त एक अरब जुटाने के लिए अपने वर्तमान और नए निवेशकों से बातचीत कर रही है।

ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा, टेन्सेंट होल्डिंग्स को अपने नए साझीदार के रूप में प्राप्त कर हमें बेहद खुशी हो रही है। दुनिया भर में ट्रांसपोर्टेशन एवं मोबिलिटी इंडस्ट्रीज में काफी बदलाव हो रहे हैं। हमारा उद्देश्य भारत में एक वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी और भविष्यवादी यातायात प्रणाली का निर्माण करना है।

उन्होंने आगे कहा, हमारे नये पार्टनर्स भारत में एकसाथ मिलकर परिवहन के भविष्य का निर्माण करने के हमारे जुनून को साझा करते हैं। हम उनके वैश्विक परिदृश्यों और इकोसिस्टम्स से सीखने और लाभ प्राप्त करने के लिए तत्पर हैं।

टेन्सेंट होल्डिंग्स के अध्यक्ष मार्टिन लाउ ने कहा, ओला की अनूठी स्थानीय पेशकशों को भारत की बढ़ती परिवहन जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है। ओला के साथ रणनीतिक भागीदारी टेन्सेंट को देश में तेजी से विकसित हो रही राइड-हेलिंग स्पेस का हिस्सा बनने में सक्षम बनाती है।

ओला वर्तमान में देश भर के 110 शहरों में मौजूद है। इसके द्वारा 14 से अधिक अनूठी श्रेणियों में विभिन्न यातायात संबंधित जरूरतों को पूरा किया जाता है। इनमें ऑटो-रिक्शा एवं बाइक्स शामिल हैं। ये सभी राइडशेयरिंग के लिए कनेक्टेड कार प्लेटफॉर्म- ओला प्ले के साथ सुसज्जित हैं।

फंडिंग के अपने नए राउंड के साथ ओला द्वारा देश की अनूठी यातायात जरूरतों को पूरा करने के लिए आपूर्ति, टेक्नोलॉजी एवं अत्याधुनिक नवाचारों में महत्वपूर्ण निवेश किए जाएंगे।

बयान में कहा गया कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं मशीन लर्निग क्षमताओं में उल्लेखनीय तकनीकी निवेश करेगी, ताकि भारत की अनूठी मोबिलिटी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

अपने दखल को दोगुना कर ओला का इरादा भारतीय बाजार में अधिक गहराई तक जाना और भारतीयों की जरूरतों को पूरा करने का है, जो किफायती एवं भरोसेमंद यात्रा एवं परिवहन की तलाश में रहते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close