राष्ट्रीय

भारत ने 2 और पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा दिया

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर किए गए वादे को निभाते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान की एक वर्ष की बच्ची को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए और एक व्यक्ति को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मेडिकल वीजा जारी कर दिया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अब्बास के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, हमने आपके अंकल अजहर हुसैन की भारत में लिवर सर्जरी कराने के लिए वीजा आवेदन मंजूर कर लिया है।

अब्बास ने इससे पहले मंगलवार को ट्वीट किया था, मैम, सुषमा स्वराज आपसे विनम्र आग्रह है कि मेरे अंकल के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए हमारा मेडिकल वीजा मंजूर कर दें।

बीमार पाकिस्तानी नागरिक के बेटे हामिद अली अशरफ ने इससे पहले कई ट्वीट कर स्वराज को टैग किया था और उनसे मेडिकल वीजा देने का आग्रह किया था।

स्वराज ने इससे पहले मंगलवार रात को एक सालभर की पाकिस्तानी बच्ची के इलाज के लिए मेडिकल वीजा मंजूर किया था।

स्वराज ने बच्ची की मां हीरा शिराज के बच्ची का इलाज भारत में करवाने के आग्रह वाले ट्वीट की प्रतिक्रिया में कहा, हम आपकी एक वर्ष की बच्ची शिरीन शिराज की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए वीजा दे रहे हैं।

भारत ने इस माह तत्काल इलाज करवाने के लिए पांच पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा दिया है।

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि सभी जरूरतमंद पाकिस्तानी रोगियों को भारत मे इलाज के लिए वीजा दिया जाएगा।

दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर तकरार के बीच मंत्रालय ने इससे पहले मई में घोषणा की थी कि केवल (तत्कालीन) पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के सलाहकार सरताज अजीज की अनुशंसा पर ही पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीजा मिलेगा।

भारत सरकार की ओर से इस घोषणा के बाद इस्लामाबाद ने इसे ‘काफी अफसोसजनक’ बताते हुए कहा था कि विदेश मंत्रालय के सलाहकार से चिट्ठी जारी करवाना कूटनीतिक नियमों का उल्लंघन है और इस तरह की आवश्यकता किसी अन्य देशों के लिए निर्धारित नहीं है।

18 जुलाई को हालांकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक रोगी को भारत में लिवर ट्यूमर का इलाज कराने के लिए वीजा दिया गया था।

स्वराज ने तब कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसलिए उसे(रोगी) पाकिस्तानी सरकार से अनुशंसा पत्र जारी करवाने की जरूरत नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close